VIDEO: RCB के फिन एलेन ने लगाया 95 मीटर लंबा छ्क्का, आसमान को चूमती हुई स्टेडियम के पार गई गेंद

Updated: Tue, Mar 30 2021 13:19 IST
Image Source: Twitter

न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच नेपियर में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और उनका ये फैसला फिलहाल सही साबित होता दिख रहा है। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक कीवी टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं।

वहीं, इस मैच की शुरुआत में सभी की निगाहें फिन एलेन पर थी जो पहले टी-20 मुकाबले में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज़ कर रहे थे लेकिन वो खाता भी नहीं खोल पाए थे। मगर दूसरे टी-20 में ना सिर्फ उन्होंने रिवर्स स्वीप लगाकर चौका लगाया बल्कि पहले अंतर्राष्ट्रीय रन भी बनाए।

एलेन अपनी पारी को ज्यादा लंबा तो नहीं ले जा सके लेकिन 17 रनों की छोटी सी पारी में उन्होंने एक 95 मीटर लंबा छक्का भी लगाया। उनका ये छक्का देखकर दूसरे छोर पर खड़े मार्टिन गुप्टिल भी हैरान रह गए। तास्कीन अहमद की गेंद पर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय छक्का लगाने वाले एलेन आगामी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

एलेन का ये 95 मीटर छक्का आसमान को चूमते हुए स्टेडियम के बाहर जा गिरा जिसे देखकर सबसे ज्यादा खुश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के फैंस होंगे। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें