ब्रेकिंग न्यूज: विराट कोहली का एक और सपना हो गया साकार

Updated: Sun, Aug 21 2016 16:57 IST

21 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट मैच बारिश की वजह से धूलने के कगार पर पहुंच गया है। भारत की टीम सीरीज में 2- 0 से आगे है और सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। ऐसे में भारत के टेस्ट कप्तान कोहली ने खाली समय का सही उपयोग करते हुए वेस्टइंडीज के धूरंधर और महान क्रिकेटर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकार की। कोहली के कारण चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर होगा खत्म

कोहली ने गारफील्ड सोबर्स के साथ मुलाकात वाली अपनी फोटो सोशल साइट पर डाली है। कोहली ने सर  गारफील्ड सोबर्स के साथ मुलाकात के बारे में लिखा है कि, सर सोबर्ससे मिलकर खुद के लिए गर्व महसूस कह रहा हूं और साथ ही उनसे बात करके काफी कुछ सिखने को मिला है। मैं उनका आशिर्वाद पाकर कृतज्ञ हो गया हूं। धोनी का विकल्प भारत को मिल गया है, यह खिलाड़ी करेगा धोनी की भरपाई

आपको बता दें कि सर गारफील्ड सोबर्स  के बर्थडे के दिन कोहली ने महान गारफील्ड सोबर्स के साथ मिलने की ईच्छा वयक्त की थी। पूर्व दिग्गज ने कोहली की कमजोरी का किया खुलासा, विरोधी गेंदबाज कोहली को इस तरह से करेंगे आउट

गौरतलब है कि साल 1971 में हुए सीरीज के दौरान गारफील्ड सोबर्स वेस्टइंडीज के कप्तान थे। इस सीरीज में पहली बार भारत की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने में सफलता पाई थी। कोहली, डिविलियर्स और धोनी के आगे बाकी सब पानी कम है

इसके अलावा गारफील्ड सोबर्स चौथा टेस्ट मैच पूरा नहीं हो पाने के कारण खासा मायूस भी हैं। इस टेस्ट मैच के दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में इस मैदान का 125वां वर्षगाठ मनाया जा रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें