इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक को मौका रोहित की छुट्टी

Updated: Wed, Nov 02 2016 13:42 IST

2 नवंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया है। सिलेक्टर्स ने सबको चौंकाते हुए हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया है। जिन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें 16 टी20 औऱ चार वन डे मैच शामिल हैं। वहीं रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

सुरेश रैना के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद, यह खिलाड़ी लेगा रैना की जगह

गौतम गंभीर और मुरली विजय टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रहेंगे क्योंकि केएल राहुल और शिखर धवन अभी तक चोट से नहीं उभर पाए हैं। टीम में रोहित के जगह करूण नायर को जगह दी गई है।

BREAKING: धोनी वर्ल्ड कप 2019 तक बने रहेंगे वनडे टीम के कप्तान, कोहली को करना होगा इंतजार

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि रोहित को उनके प्रदर्शन के चलते टीम में मौका नहीं दिया गया है या फिर विशाखापटनम वन डे चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया है। 

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

सिलेक्टर्स ने टीम में हार्दिक पांड्या के मौका दिया है। उन्हें भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में मौका दिया गया है। भुवी न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में चोटिल हो गए थे और अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं।

टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, गौतम गंभीर, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जयंत यादव

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें