डक पर आउट होने के बाद भी किंग कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा कर बने महान खिलाड़ी..
24 फरवरी, पुणे (CRICKETNMORE) पुणे में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पारी लड़खड़ा गई है। ये खबर लिखे जाने तक भारत के 3 विकेट केवल65 रन पर गिर गए हैं। दूसरे दिन के खेल का सबसे तेज अपडेट्स
भारत को सबस बड़ा झटका कोहली के विकेट के रूप में मिला जब स्टॉर्क ने अपनी ललचाई गेंद पर कोहली को गच्चा दिया और स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भारत में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
अपने टेस्ट करियर में पांचवी बार कोहली बिना कोई खाता खोले पवेलियन पहुंचे हैं। भारत में टेस्ट मैच खेलते हुए कोहली पहली बार आज बिना कोई रन बनाए आउट हुए। आपको बता दे कि पिछले बार जब कोहली भारत में डक पर आट हुए थे वो साल था 2008। फर्स्ट क्लास मैच में दिल्ली के लिए खेलते हुए उड़ीसा के खिलाफ डक पर आउट हुए थे।
इसके अलावा विराट कोहली के नाम डक पर आउन होने का है अनोखा रिकॉर्ड आगे क्लिक करके देखें..
विराट कोहली लगभग 104 लगातार इंटरनेशनल पारियों के बाद पहली बार डक पर आउट हुए हैं। इस मामले में 8वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगभग 100 लगातार पारियों के बाद डक पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में सबसे आगे भारत के राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने लगातार 173 पारी के बाद डक पर आउट हुए थे। सचिन के नाम 136 लगातार पारी के बाद मैच में बिना कोई रन बनाकर आउट हुए थे। अश्विन ने महान कपिल देव के असाधारण रिकॉर्ड को तोड़ दिया, अब कुंबले हैं निशाने पर
गौरतलब है कि साल 2014में इंग्लैंड दौरे पर कोहली 15 पारियों में 3 दफा डक पर आउट हुए थे। उसके बाद से आज कोहली तीनों इंटरनेशनल क्रिकेट को मिलाकर पहली बार डक पर आउट हुए हैं। आज से पहले कोहली साल 2014 के कार्डिफ वनडे में डक पर आउट हुए थे।
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट मे आखिरी बार कोहली साल 2014 में Old Trafford टेस्ट मैच में डक पर आउट हुए थे. उसके बाद से लगभग 45 पारियों के बाद कोहली बिना कोई रन बनाकर आउट हुए हैं।