एबी डी विलियर्स और ऋषभ पंत ने तूफानी पारी से बनाया रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
22 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी के खिलाफ शनिवार रात चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मे बैंगलौर के एबी डी विलियर्स और दिल्ली के ऋषभ पंत की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए चौथे नंबर पर आए ऋषभ पंत ने 48 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 85 रन की पारी खेली।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए डी विलियर्स ने 39 गेंदों पर दस चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए।
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे खिलाड़ी ने 80 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।
डी विलियर्स की धमाकेदार पारी के दम पर बैंगलोर की टीम ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की है।