क्रिस गेल ने रचा इतिहास, आईपीएल में 11 साल में पहली बार किया ये कारनामा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
First time Chris Gayle has made 50+ in 3 consecutive innings in IPL ()

21 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के 62 रन की एक और नाबाद विस्फोटक पारी और लोकेश राहुल के 60 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान में शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के वर्षा बाधित एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत नौ विकेट से करारी मात दे दी। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PIC

गेल ने 38 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के उड़ाए। राहुल ने 27 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए।

इस मुकाबले में गेल ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया जो वह आईपीएल में अब तक नहीं कर पाए थे। आईपीएल में गेल ने पहली बार लगातार तीन मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। 

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने 8.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 96 रन बना लिए थे तभी मैच में बारिश आ गई। 

बारिश खत्म होने के बाद खेल जब दोबारा शुरु हुआ तो मैच 13 ओवरों का कर दिया गया और पंजाब को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 125 रन का लक्ष्य दिया गया। पंजाब को 28 गेंदों और 29 रन बनाने थे जिसे उसने 11 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 126 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें