होबार्ट टेस्ट: एक भी गेंद फेके बिना टूट गया 27 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sun, Nov 13 2016 17:46 IST

 13 नवंबर,नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने दूसरे दिन के खेल को रद्द करने का फैसला किया।  विराट कोहली ने तोड़ा महान सुनिल गावस्कर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

इस रोमांचक मुकाबले में दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं डाली गई लेकिन तब भी एक 27 साल पुराना खास रिकॉर्ड टूट गया। होबार्ट में बेलेरिव ओवल के 27 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बारिश के चलते एक भी गेंद का खेल ना हुआ हो और पूरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा। इस मैदान पर 1989 में ऑस्ट्रेलिया औऱ श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। अभी जारी मैच से पहले इस मैदान पर 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं।  DRS इस्तमाल होने के बाद भी इस भारतीय दिग्गज को अंपायर ने दिया गलत आउट, क्रिकेट फैन्स खफा

पिछले 12 टेस्ट मैचों में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि कभी पूरे दिन का खेल रद्द हुआ। अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रही आस्टेलिया का बुरा प्रदर्शन जारी है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया पहली पारी में सिर्फ 85 रनों पर सिमट गई।  इस सीरीज के बाद धोनी लेगें क्रिकेट से संन्यास

हालांकि मेहमान टीम ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 55 ओवरों में 171 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। टेम्बा बावुमा 38 और क्विंटन डी कॉक 28 रन बनाकर स्टम्पस तक क्रीज पर डटे हुए हैं। तीसरे दिन सोमवार को मैच सुबह आधे घंटे जल्दी शुरू होगा। आउट होने के बाद भी गौतम गंभीर के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें