ऐसा पहली बार हुआ 145 सालों में,साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया WTC Final में इंग्लैंड की धरती पर बना गजब रिकॉर्ड
South Africa vs Australia WTC Final 2023-25: ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने वाले उस्मान ख्वाजा 20 गेंदों का सामना कर खाता नहीं खोल पाए, वहीं साउथ अफ्रीका को लिए ओपनिंग करने वाले एडेन मार्करम 6 गेंद खेलकर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
इंग्लैंड की धरती पर 145 साल साल में खेले गए 561 टेस्ट मैच ऐसा पहली बार हुआ है जब एक टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों टीमों के नंबर 1 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए हैं। वहीं टेस्ट इतिहास में ऐसा सिर्फ दसवीं बार देखने को मिला है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 56.4 ओवर में 212 रन बनाए। जिसमें ब्यू वेबस्टर ने 92 गेंदों में 72 रन औऱ स्टीव स्मिथ ने 112 गेंदों में 66 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में कागिसो रबाडा ने 5 विकेट, मार्को यान्सेन ने 3 विकेट, केशव महाराज और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में पहले दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।