सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से बना अनोखा रिकॉर्ड, IPL में 11 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Sunrisers Hyderabd beat Rajasthan Royals by 9 wickets ()

हैदराबाद, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 77) की अर्धशतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में जीत से साथ शुरुआत की है। हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। 

PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड 

हैदराबाद की जीत के साथ ही आईपीएल के इतिहास का एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक सीजन में पहले चार मैच टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते थे। 

हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 125 रनों पर सीमित कर दिया और फिर धवन की अर्धशतकीय पारी के दम पर इस लक्ष्य को 15.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें