9 साल और 80 पारी, Kane Williamson वापसी पर हुए फ्लॉप, पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sun, Oct 26 2025 13:13 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs England 1st ODI: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (26 अक्टूबर) को माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में पहले वनडे मैच में विलियमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और अपनी पहली ही गेंद पर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। 

बता दें कि इस साल मार्च में भारत के खिलाफ दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद यह विलियमसन का न्यूजीलैंड के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला था। लेकिन इसमें छाप छोड़ने में नाकाम रहे। 

पहली बार ऐसा हुआ है जब विलियमसन अपने वनडे करियर में पहली गेंद पर आउट हुए हैं।  इसके अलावा 9 साल और 80 पारियों के बाद विलियमसन वनडे मुकाबले में 0 पर आउट हुए हैं। 

किसी मेडिकल परेशानी के चलते विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए थे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि केन विलियमसन उन कई सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट किया है। जिसमें वह विदेश की लीग खेलने के लिए ज्यादा स्वतंत्र हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की तुलना में। हाल ही में वह आईपीएल 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ भी जुड़े हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रणनीतिक सलाहकार के रोल के लिए चुना है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता  मिलने के बाद इंग्लैंड 35.2 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 36.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें