आईपीएल में धोनी ने तोड़ा अपना खराब रिकॉर्ड
25 अप्रैल, नई दिल्ली। किस्मत के धनी माने जानें वाले एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं लेकिन इस आईपीएल में उनकी कप्तानी का जादू खत्म होता जा रहा है। इस साल आईपीएल उनकी कप्तानी के आंकड़े पूरा मामला बयां करते हैं। बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में धोनी ने अपनी कप्तानी का ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे वह बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे।
आईपीएल से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी नई टीम राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स को जीत नहीं दिला पा रहे हैं। धोनी की कप्तानी में बीती रात उनकी टीम को इस सीजन की अपनी लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी।
इस सीज़न कप्तान धोनी पहली बार पुणे की टीम के साथ जुड़े हैं और इसके साथ ही पहली बार लगातार चौथी हार धोनी को झेलनी पड़ी है। इससे पहले धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने कभी भी 3 से ज्यादा हार नहीं देखीं।
धोनी को इस सीजन में जो एक मात्र जीत मिली है वह ओपनिंग मुकाबले में मुंबई इंडिंयंस के खिलाफ। इसके बाद पुणे को गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब, आऱसीबी और केकेआर के हाथों हार झेलनी पड़ी है।