RCB vs KKR: मैक्सवेल-डी विलियर्स की जोड़ी ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 14 साल में पहली बाहर हुआ ऐसा कारनामा

Updated: Sun, Apr 18 2021 18:09 IST
Image Source: BCCI

ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स की जोड़ी ने तूफानी पारियों खेलकर आईपीएल के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रन, वहीं डी विलियर्स ने 34 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी खेली। दोनों ने ही अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े। 

आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही पारी में नंबर 4 और नंबर 5 के बल्लेबाज ने 75 रनों से ज्यादा रनों की पारी खेली हो। 

बता दें कि पहले दो मुकाबलों में मैक्सवेल और डी विलियर्स ने बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मैक्सवेल ने तीन मैचों में दो अर्धशतक की बदौलत 176 रन, जबकि डी विलियर्स ने एक अर्धशतक की बदौलत 125 रन बनाए हैं।

इसके अलावा यह एमए चिदंबरम स्टेडियम में किसी भी आरसीबी के बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी पारी है। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर टीम की शुरूआत खास नहीं रही थी और 2 विकेट सिर्फ 9 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। इसके बाद मैक्सवेल और डी विलियर्स की पारियों की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें