#IPL क्रिस गेल ने टी- 20 में रचा हैरत भरा कारनामा, बना डाला सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Tue, Apr 18 2017 20:14 IST

18 अप्रैल, राजकोट (CRICKETNMORE) । आईपीएल के 20वें मैच में गुजरात लायंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।  अब्राहम डिविलियर्स की जगह टीम में शामिल किए गए क्रिस गेल ने कमाल करते हुए टी- 20 क्रिकेट में 10000 रन बनानें वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

ऐसा कारनामा कर गेल ने दिखा दिया की वो टी- 20 क्रिकेट के सबसे बड़े हिटर हैं। आपको बता दें बेंगलोर की टीम में लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की जगह ट्रेविस हेड को टीम में चुना गया है।

क्रिस गेल ने आईपीएल के इतिहास में अबतक क्रिस गेल ने 95 मैच में 3486 रन अबतक बना लिए हैं। वैसे टी- 20 में क्रिस गेल ने अबतक 290 मैच में 10000 आंकड़े को पार करने में सफलता पाई है। अपने 10000 टी- 20 रनों में गेल ने 18 शतक और 60 पचासा लगाने में सफल रहे हैं।स्कोरकार्ड

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें