टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी
16 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केएल राहुल के फिट होने के बाद टीम इंडिया के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। टीम के सीनियर सलामी बल्लेबाज पूरी तरह से फिट हो गए हैं और राजस्थान के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू हो रहे रणजी मैच में दिल्ली की टीम का हिस्सा होंगे। BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
दिल्ली के कोच केपी भास्कर ने रणजी के अगले राउंड में दिल्ली की टीम में शिखर के शामिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शिखर बायें अंगूठे में लगी चोट से उबर चुके हैं और फिर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे। वह फाइनल फिटनेस चेकअप के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी गए हैं औऱ उन्हें मुझे कहा है कि वह वहां से सीधे वायनाड आकर टीम से जुड़ेंगे। उनके टीम में आने से टीम को और मजबूती मिलेगी। सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड दूसरे टेस्ट मैच में तोड़ेगें एलिस्टेयर कुक
गौरतलब है कि धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ट्रैंट बोल्ट की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वह इंदौर टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज से बाहर हो गए थे। धवन अभी तक 23 टेस्ट में 38.62 की औसत से 1464 रन बना चुके हैं। गौतम गंभीर होगें टीम से बाहर, इस दिग्गज ओपनर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में किया गया शामिल
कोच कुंबले के नए नियम के अनुसार अगर धवन को टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा। इससे पहले दूसरे चोट खिलाड़ी केएल राहुल की भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने हाल ही में हुए रणजी मुकाबले में शानदार शतक और अर्धशतक जड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान राहुल की हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया था जिसके चलते उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा था। लाइव मैच के दौरान हाशिम अमला को कहा गया आतंकवादी, मिली 3 साल की सजा