IPL 2019: रिद्धिमान साहा की फिटनेस पर वीवीएस लक्ष्मण का खुलासा

Updated: Sat, Mar 23 2019 09:28 IST
© IANS

कोलकाता, 23 मार्च (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने कंधे की चोट के कारण लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी करने करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की है।

लक्ष्मण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "साहा को वापस देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने वास्तव में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। सैयद मुश्ताक अली में कुछ अच्छे प्रदर्शनों की वजह से वह अभ्यास मैचों में अच्छे लय में दिखाई दिए हैं।" 

साहा ने पिछले सीजन क्वालीफायर-2 में टूटे अंगूठे के साथ बल्लेबाजी की थी। 

लक्ष्मण ने कहा, "साहा जिस तरह से पिछले सीजन में टूटी उंगली के साथ खेले थे उससे मैं वास्तव में प्रभावित था। यही वह खासियत है जिसने उन्हें सनराइजर्स टीम में शामिल किया है क्योंकि आप ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो टीम और खेल के प्रति प्रतिबद्ध हों।" 

लक्ष्मण ने बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा, "अपने करियर में मैंने जितने भी प्रतिबद्ध खिलाड़ी देखें हैं, साहा उनमें से एक हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें