पृथ्वी शॉ हुए फिट,न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिल सकती है जगह

Updated: Wed, Jan 15 2020 22:52 IST
IANS

नई दिल्ली, 15 जनवरी| युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोट से वापसी कर इंडिया-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने के लिए तैयार हैं। रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ अपना कंधा चोटिल कर बैठे शॉ अभ्यास पर लौट चुके हैं। वह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभ्यास कर रहे हैं और उन्होंने अपने ट्विटर पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो भी साझा किया है।

इस वीडियो में शॉ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मेरी पसंदीद आवाज। वो आवाज जो गेंद के बल्ले के बीचोंबीच टकराने के बाद निकलती है। शानदार नेट सेशन।"

शॉ की कंधे की चोट के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया-ए टीम के साथ जाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अब वह टीम में शामिल होने की रेस में हैं। इसी के साथ शॉ सीनियर टीम के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं जिसे इंडिया-ए सीरीज के बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है।

शॉ भारत की सीनियर टीम का हिस्सा थे लेकिन 2018 में आस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे और फिर डोपिंग के कारण प्रतिबंधित कर दिए गए थे। प्रतिबंध खत्म होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें