Flop XI of T20 World Cup : रोहित शर्मा से लेकर बाबर आजम तक ये 11 सितारे हुए फेल
टी20 विश्व कप 2022 का सुपर-12 दौर खत्म हो चुका है और अब ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। पिछले लगभग एक महीने में फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट देखने को मिला। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता तो कुछ खिलाड़ियों ने अपने फैंस को बहुत निराश भी किया। तो चलिए आपको इस टूर्नामेंट की फ्लॉप इलेवन के बारे में बताते हैं और 11 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिनके बारे में शायद किसी भी फैन ने नहीं सोचा होगा कि ये खिलाड़ी इस बड़े इवेंट में फ्लॉप साबित होंगे।
फ्लॉप इलेवन
इस विश्व कप में फ्लॉ खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले दो खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म। इन दोनों ही कप्तानों की टीमें सेमीफाइनल में हैं लेकिन ये दोनों ही स्टार खिलाड़ी बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। फिलहाल दोनों ही टीमें यही दुआ करेंगी कि सेमीफाइनल में इनके बल्ले से रनों की आतिशबाज़ी देखने को मिले।
इसके बाद नंबर तीन और चार पर मोहम्मद रिजवान और डेविड वॉर्नर हैं। रिजवान का इस टूर्नामेंट में इतना खराब प्रदर्शन रहा है कि उन्हें बल्लेबाज़ों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अपनी नंबर वन पोजिशन भी गंवानी पड़ी है। रिजवान का खराब फॉर्म एक सबसे बड़ा कारण था कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किस्मत के भरोसे बैठना पड़ा। वहीं, डेविड वॉर्नर तो रनों के लिए जूझते दिखे और उनका ना चलना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ा और उनकी टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई।
फ्लॉप इलेवन में नंबर पांच पर दिनेश कार्तिक हैं जो एक फिनिशर के रूप में आए थे लेकिन अभी तक वो कुछ भी फिनिश नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। जबकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का नाम आता है जो अपनी टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए और उनका फ्लॉप शो एक सबसे बड़ा कारण था कि अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल का टिकट भी नहीं मिला।
इसके बाद इस लिस्ट में मिचेल मार्श, शाकिब अल हसन, क्विंटनन डी कॉक, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद नबी का नंबर आता है। इन सभी खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन ही इनकी टीमों को ले डूबा। ऐसे में ये खिलाड़ी आगे आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स से पहले अपनी खामियों को दूर करना चाहेंगे।
फ्लॉप इलेवन ऑफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022
Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से
रोहित शर्मा, बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान, डेविड वॉर्नर, दिनेश कार्तिक, टेम्बा बावुमा, मिचेल मार्श, शाकिब अल हसन, क्विंटन डी कॉक, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद नबी।