VIDEO: 4 छक्के मारने के बाद ब्रेविस को मिला झटका, मेंडिस ने उड़कर लपका सुपर कैच
धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रहे डेवाल्ड ब्रेविस जब बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे, तभी कमिंदु मेंडिस ने हवा में उड़कर ऐसा कैच लपका कि पूरा मैच पलट गया। ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें एक चौका और चार लंबे छक्के शामिल थे। लेकिन मेंडिस की फुर्ती ने चेन्नई की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया।
चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कमिंडु मेंडिस ने अपनी फुर्ती और पकड़ से सभी का दिल जीत लिया। चेन्नई के लिए विस्फोटक अंदाज में खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस जब 25 गेंदों में 42 रन बनाकर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, तभी मेंडिस ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।
ब्रेविस ने जैसे ही गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में उड़ाया, मेंडिस ने बाईं ओर डाइव लगाते हुए हवा में उछाल मारी और शानदार अंदाज में कैच लपक लिया। इस कैच से ब्रेविस की आक्रामक पारी पर रोक लग गई, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।
यहां देखिए VIDEO:
इससे पहले पारी की शुरुआत में मोहम्मद शमी ने शेख रशीद को पहली गेंद पर आउट कर दिया था। फिर सैम करन और आयुष म्हात्रे ने 39 रन की साझेदारी की, लेकिन करन (9) हर्षल पटेल का शिकार बने और म्हात्रे (30) को पैट कमिंस ने चलता किया।
मेंडिस ने रवींद्र जडेजा (21) का विकेट भी लिया और फिर ब्रेविस को कैच कर पूरे मैच का रुख ही बदल दिया। चेन्नई की पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई।
टीमें इस मैच के लिए
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, डेवाल्ड ब्रेविस, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना।
इम्पैक्ट: अंशुल कंबोज, आर अश्विन, जैमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी और घोष।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट: ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर और वियान मुल्डर।