IPL 2020: सुनील नारायण ने बताया,ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ मैच की आखिरी गेंद पर दिमाग में क्या चल रहा था

Updated: Sun, Oct 11 2020 10:21 IST
Image Credit: BCCI

किंग्स इलेवन पंजाब को दो रन से हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर सुनील नारायण ने कहा कि अंतिम ओवर में जब गेंद हवा में गई तो उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने गलती कर दी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के एक रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को दो रनों से हरा दिया।

नारायण ने मैच के बाद कहा, " जब आखिरी गेंद हवा (ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ) में ऊपर गई, तो मुझे लगा कि मैं बाहर गेंदबाजी करने जा रहा हूं। मैंने इसे वाइड कर दी, लेकिन फिर मुझे लगा कि मैंने गलती कर दी है।"

पंजाब के गेंदबाजों ने पहले कोलकाता को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बनाने दिए। इस लक्ष्य को पंजाब हालांकि हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी।

उन्होंने कहा, " यह सही नहीं है (मेरे लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना) लेकिन किसी को ऐसा करना होगा। मैं इसे अतीत में करने के आदी हूं। सांसें धड़कती रहती है, मैं शांत रहता हूं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें