इस महान क्रिकेटर ने सचिन तेंदुलकर से की स्टीव स्मिथ की तुलना , बताया रनों का भूखा
1 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। ब्रिस्बेन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में स्मिथ ने नाबाद 141 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाला था।
इससे पहले इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ बनाते हुए 200 से भी कम के स्कोर पर मेजबान टीम के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया था। लेकिन स्मिथ ने अपने करियर का सबसे धीमा शतक लगाते हुए अपनी टीम की जीत की राह तैयार की। जिसकी बदौलत अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से इस मैच में जीत दर्ज की। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इस पारी के बाद कई दिग्गजों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे और अब उनके फैन क्लब में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि स्मिथ नया इतिहास इतिहास लिखेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की खबर के अनुसार स्टीव वॉ ने कहा “ जिस तरह से वह (स्मिथ) खेल रहे है उसे देखकर लगता है कि वह नया इतिहास रचेंगे। सिर्फ 57 टेस्ट मैचों में 21 शतक और वो भी तब जब उनके पहले 10 टेस्ट मैच कुछ खास नहीं रहे।
उन्होंने कहा कि “ स्मिथ के अंदर रनों की गजब की भूख है, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोटिंग की तरह। महान खिलाड़ी सिर्फ रन बनाते रहना चाहते हैं, उन्हें बैटिंग पसंद होती है और वह यही वह अच्छा करते हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
स्मिथ अच्छे से ध्यान केंद्रित करते हैं और अच्छी तरग से अपना प्लान इस्तमामल करते हैं। जब आपको लगता है कि आपने उसे अपने जाल में फंसा लिया है तो वह उससे बाहर निकलने का रास्ता निकाल लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। अभी मेजबान टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।