21029 रन और 349 विकेट, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को तगड़ा झटका, इस दिग्गज क्रिकेट ने दुनिया को कहा अलविदा

Updated: Sat, Aug 16 2025 09:59 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानऔर पहले फुल टाइम कोच बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) का सिडनी में 89 साल की उम्र में निधन हो गया। सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1957 से 1978 तक 62 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 46.81 की औसत से 4869 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 27 अर्धशतक जड़े और गेंदबाजी में 71 विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा वह अपने समय के बेस्ट स्लिप फील्डर में से एक थे। सिम्पसन ने 16 साल की उम्र में न्यू साउथ वेल्स के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21029 रन बनाए और 349 विकेट लिए। 

सिम्पसन ने डेब्यू से 11 साल के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था और इस दौरान खेले गए 50 टेस्ट में से 29 में वह 29 में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रहे। लेकिन 1977 में वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की जरूरत के समय में उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में असाधारण वापसी की, उस समय सिम्पसन की उम्र 41 साल थी। वापसी के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर पांच टेस्ट मैच और ताकतवर वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की  कप्तानी की थी। 

उन्होंने अपने करियर के सभी 10 शतक कप्तान के तौर पर ही बनाए। जिसमें उनका टॉप स्कोर 311 रन रहा, जो 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में आया था। यह उनका पहला उनका पहला शतक भी था जो 30वें टेस्ट में आया था। इसके बाद उन्होंने दो दोहरे शतक भी लगाए। 

उन्होंने 1986 से 1996 तक ऑस्ट्रेलिया को भी कोचिंग दी और उनके दृढ़ और स्थिर मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने 1987 का वर्ल्ड कप, चार एशेज सीरीज और 1995 में फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी जीती, जिससे वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल का सूखा खत्म हुआ। 

Also Read: LIVE Cricket Score

सिम्पसन 1965 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में भी शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें