क्या सर डॉन ब्रैडमैन जसप्रीत बुमराह को झेल पाते ? सुनिए एडम गिलक्रिस्ट का जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। कोई भी फॉर्मैट हो बुमराह हर बल्लेबाज पर हावी नजर आए हैं और फिलहाल शायद ही किसी बल्लेबाज के पास बुमराह का तोड़ है। लेकिन इस बीच एक सवाल ये उठता है कि अगर बुमराह के दौर में सर डॉन ब्रैडमैन होते, तो क्या वो उन्हें खेल पाते?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है। गिलक्रिस्ट ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वो महान सर डॉन ब्रैडमैन को भी परेशान कर सकते थे। बुमराह ने 2024 में अपने सनसनीखेज प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
उन्होंने सबसे पहले भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीत में अहम भूमिका निभाई और उसके बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया और वो पांच मैचों में 32 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। हाल ही में गिलक्रिस्ट ने भारत के तेज गेंदबाज की खास तारीफ करते हुए कहा कि वो महान सर डॉन ब्रैडमैन के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकते थे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर बुमराह का सामना ब्रैडमैन के 99.94 के औसत से होता तो वो काफी प्रभावित होते।
गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, "मैं उनकी रेटिंग नहीं कर रहा हूं, वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी स्थिति के अनुरूप कोई संख्या नहीं है। गेंदों के मामले में वो ब्रैडमैन के शिखर को पीछे छोड़ देते। ये 99 (ब्रैडमैन की बल्लेबाजी औसत) से कहीं नीचे होता। आप उनके लिए इतना ऊंचा इनाम नहीं दे सकते।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बुमराह के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें गेंदबाजों के लिए ICC टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंचा दिया है, जहां अब वो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा दर्ज की गई अब तक की सर्वोच्च रेटिंग (908 रेटिंग) रखते हैं।