स्टीव वॉ ने निभाया था दोस्त से किया वादा, काशी आकर गंगा में प्रवाहित की थी अस्थियां

Updated: Mon, Mar 14 2022 13:26 IST
Steve Waugh (Image Source: Google)

Steve Waugh Visits Varanasi: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ (Steve Waugh) सुर्खियों में हैं लेकिन, इस बार वजह क्रिकेट नहीं बल्कि कुछ और ही है। स्टीव वॉ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो काशी आकर गंगा में अस्थियां प्रवाहित करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही ये तस्वीर 2017 की है जब स्टीव वॉ अपने कुछ साथियों के साथ बनारस के घाट पर आए और अपने दोस्त ब्रायन की अस्थियां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पवित्र गंगा में प्रवाहित कीं। स्टीव वॉ के दोस्त ब्रायन मोची का काम करते थे और उनके परिवार में कोई नहीं था।

स्टीव वॉ के इस मोची दोस्त की आखिरी इच्छा थी कि उसकी अस्थियां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बनारस में पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित की जाएं। स्टीव वॉ ने दोस्त की आखिरी इच्छा का मान रखा और इसी वादे को पूरा करने के लिए वो भारत आए और घाट पर नाव में खड़े होकर अस्थियां गंगा में प्रवाहित कीं।

स्टीव वॉ ने उस वक्त कहा था, 'ब्रायन की लाइफ बहुत ज्याद कठिन थी उनके परिवार में कोई नहीं था। ब्रायन की अंतिम इच्छा थी कि उनका दाह संस्कार अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करके किया जाए। मैंने उनसे वादा किया था कि मैं ऐसा करुंगा और मैंने उसी वादे को पूरा किया। ये उनकी लाइफ का उत्सव था।'

बता दें कि स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान खिलाड़ी और कप्तानों में से एक रहे हैं। स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच और 325 वनडे इंटरनेशनल खेले। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 50.59 की शानदार औसत से 10927 रन बनाए। वहीं वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 7569 रन दर्ज हैं। स्टीव वॉ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 शतक भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत ने गलती से पाकिस्तान पर दागी मिसाइल, इमरान खान ने दी गीदड़ भभकी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें