'किसी से कोई उम्मीद नहीं है', माता रानी की कृपा बनी रहे', चेतन शर्मा हुए इमोशनल
Chetan Sharma Emotional Tweet: बीसीसीआई चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। जी न्यूज ने चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें चीफ सिलेक्टर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़े ऐसे-ऐसे खुलासे किए थे जिसने भारतीय क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था और इस्तीफा देने के बाद से ही वो दोबारा कभी कैमरे पर दिखे नहीं।
हालांकि, अब चेतन शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। चेतन ने इस्तीफा देने के बाद पहली बार अपने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि उन्हें अब किसी से कोई उम्मीद नहीं है। उनके अपनों तक ने उनका इस मुसीबत वाले समय में साथ नहीं दिया।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए चेतन ने लिखा, 'जीवन अब तक बहुत मुश्किलों भरा रहा है। अपने पास वालों और प्यार करने वालों से कोई उम्मीद नहीं है। आशा है माता रानी की कृपा मुझ पर बनी रहेगी।'
चेतन शर्मा का ये इमोशनल ट्वीट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस इस पर कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। फिलहाल चेतन शर्मा एक मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस ट्वीट के बाद क्या कोई उनकी मदद के लिए आगे आता है या नहीं। वहीं, अगर चेतन शर्मा के उस स्टिंग की बात करें तो उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन में कई खुलासे किए थे।
उन्हीं में से एक खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था, 'मैं पेनकिलर के बारे में नहीं इंजेक्शन के बारे में बात कर रहा हूं। अगर खिलाड़ी पेनकिलर लेते हैं तो वो डोपिंग में आ जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस बात से वाकिफ हैं कि डोपिंग रोधी में कौन से इंजेक्शन आते हैं। जसप्रीत बुमराह झुकने में असमर्थ थे क्योंकि उन्हें एक बड़ी चोट लगी थी, इसके अलावा एक या दो खिलाड़ी हैं जो निजी तौर पर इंजेक्शन लेते हैं और कहते हैं कि वो खेलने के लिए फिट हैं।'
Also Read: IPL T20 Points Table
विराट कोहली पर बोलते हुए चेतन शर्मा ने कहा था, 'विराट कोहली को लगा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी है। चयन समिति की वीडियो कांफ्रेंस में 9 लोग थे, सौरव गांगुली ने उनसे कहा था कि 'इस बारे में एक बार सोच लो'। मुझे लगता है कि विराट कोहली ने इस बात को नहीं सुना। वहां 9 अन्य लोग भी थे जिनमें मैं और अन्य सभी चयनकर्ता, बीसीसीआई अधिकारी शामिल थे। कोहली ने शायद उन्हें नहीं सुना होगा।'