पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ 20 साल पुराना सफर खत्म,नवंबर में पद से देंगी इस्तीफा

Updated: Tue, Sep 29 2020 15:32 IST
Image Credit: Twitter

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क ने कहा है कि वह तीन दशक की सेवा के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) में अपने पद से इस्तीफा देंगी। क्लार्क बीते ढाई साल से सीए की कार्यकारी महा निदेशक (कम्यूनिटी क्रिकेट) हैं। उन्होंने क्रिकेट प्रशासन में 25 वर्ष काम किया है। वह 30 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा देंगी। वह हालांकि 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की आयोजन समिति में रहेंगी।

सीए द्वारा जारी बयान में क्लार्क के हवाले से लिखा गया है, "मैंने खेल के साथ अपने काम करने के समय का लुत्फ उठाया। सीए के साथ यह सफर 20 साल बाद खत्म हो रहा है, इसके अलावा सीएनएसडब्ल्यू के लिए साथ छह साल, इसके अलावा आईसीसी महिला समिति की सदस्य रहने, मैं जिस खेल को सबसे ज्यादा प्यार करती हूं उस खेल को अपनी तरफ से वापस देने के नए तरीके निकालने के लिए समर्पित हूं।"

उन्होंने कहा, "मेरा सपना युवा लड़कियों को आगे बढ़ाना और आत्मविश्वास देना है। उन्हें नेतृत्व क्षमता को लेकर आत्मविश्वास दिलाना है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें