'कोई टेंशन नहीं है, 4-1 करेंगे', क्या चेतन शर्मा से सहमत हैं आप?

Updated: Thu, Feb 01 2024 13:18 IST
'कोई टेंशन नहीं है, 4-1 करेंगे', क्या चेतन शर्मा से सहमत हैं आप? (Image Source: Google)

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की काफी आलोचना हो रही है और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का तो ये भी मानना है कि भारतीय टीम ये सीरीज भी हार सकती है लेकिन बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अभी भी टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें लगा रखी हैं। चेतन का मानना है कि हैदराबाद में शुरुआती टेस्ट 28 रनों से हारने के बाद भी भारतीय टीम इंग्लैंड को 4-1 से हरा सकती है।

पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि चोटों के कारण केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को खोने के बावजूद मेजबान टीम बाकी बचे मैच जीतेगी। 58 वर्षीय चेतन ने बताया कि 2020/21 में इंग्लैंड के पिछले भारत दौरे के दौरान भारत इसी स्थिति में था। तब मेहमान टीम ने चेन्नई में शुरुआती गेम जीता था, लेकिन भारत ने उसके बाद सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली थी।

चेतन शर्मा ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान कहा, “कोई टेंशन नहीं है, 4-1 करेंगे। हमने अपने मेहमानों का स्वागत किया है, कोई समस्या नहीं है। कभी-कभी आप गलती कर देते हैं। मैं इसे गलती नहीं कहूंगा, उन्होंने अच्छा खेला। कहीं न कहीं हम पहला मैच हारे हैं। एक मुहावरा है कि जो जीतता है वो सिंकदर होता है) लेकिन यहां ऐसा नहीं है। भारतीय टीम के जीतने की काफी संभावनाएं हैं।”

आगे बोलते हुए चेतन ने कहा, “हम तीन साल पहले चेन्नई में शुरुआती टेस्ट भी हार गए थे और तब हमने उन्हें (इंग्लैंड) 3-1 से हराया था। इसी तरह इतिहास खुद को दोहराएगा और अगले मैच में भारतीय टीम बिल्कुल अलग नजर आएगी। टीम में आक्रामकता होगी और मेरी मानें तो, हम सीरीज 4-1 से जीत रहे हैं।”

Also Read: Live Score

चेतन शर्मा की बात कितनी सच साबित होती है ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा लेकिन इंग्लिश टीम ने पहले टेस्ट में जिस तरह का खेल दिखाया है उसे देखकर ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि भारत आसानी से ये सीरीज जीत जाएगा क्योंकि इस बार इंग्लैंड भी काफी तैयारी के साथ आया है और वो पहले टेस्ट में दिख भी गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें