'देश अहम या आईपीएल?', रोहित शर्मा पर भड़के पूर्व चीफ सिलेक्टर दिलीप वेंगसरकर
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। रोहित को हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते आईपीएल के कुछ मैचों और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहना पड़ा था। रोहित शर्मा की फिटनेस पर अब भारत के पूर्व कप्तान और चीफ सिलेक्टर रह चुके दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने अपनी राय रखी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान दिलीप वेंगसरकर ने कहा, 'यह दिलचस्प है कि टीम इंडिया के सबसे निपुण बल्लेबाज रोहित शर्मा, जो कुछ दिनों पहले ही भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अनफिट घोषित किए गए थे। वह अब न केवल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते बल्कि टीम को लीड करते हुए भी नजर आ रहे हैं। उन्हें अनफिट होने की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था।'
दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा कि, 'मौजूदा स्थिति यह आभास देती है कि रोहित के लिए फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट देश के लिए खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वेंगसरकर ने कहा, 'अब, यहाँ सवाल यह है कि क्या आईपीएल भारत के लिए खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण है? क्या क्लब उनके लिए राष्ट्र के लिए खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण है? क्या बीसीसीआई इस पर कोई एक्शन लेगी? या फिर यह बीसीसीआई के फिजियो रोहित की चोट को सही से आकने में ही नाकाम रहे थे?'
बता दें कि रोहित शर्मा चार मैचों बाद पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरे थे। हालांकि इस मैच में रोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज 4 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे। MI की SRH से 10 विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा था कि उनकी हैमस्ट्रिंग ठीक है। मुझे वापस आने में खुशी हुई, थोड़ी देर हो गई। मैं यहाँ कुछ और खेल खेलने के लिए उत्सुक हूं।'