'ज्यादा लंबे नहीं टिकेंगे गौतम गंभीर', धोनी के जिगरी दोस्त ने की भविष्यवाणी
भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका दौरे पर टी-20 सीरीज जीत के साथ की लेकिन वनडे सीरीज के दो मैच गुजरने के बाद ही उनके कुछ फैसलों को लेकर वो आलोचकों के निशाने पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे है और अब भारत को सीरीज में हार से बचने के लिए आखिरी मैच हर हालत में जीतना होगा। गंभीर की आलोचना के बीच उन्हें लेकर पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा की भविष्यवाणी सामने आई है।
गंभीर को लेकर तमाम सकारात्मक बातों के बावजूद, पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा आश्वस्त नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि 2027 में अपना अनुबंध समाप्त होने से पहले गंभीर राष्ट्रीय टीम से अलग हो जाएंगे। जोगिंदर ने कहा कि बाएं हाथ का ये पूर्व खिलाड़ी कुछ ऐसे फैसले लेता है जो दूसरों से मेल नहीं खाते और इससे विवाद पैदा होता है। 40 वर्षीय खिलाड़ी ने स्पष्ट किया कि ये सिर्फ विराट कोहली की बात नहीं है, बल्कि गंभीर को अपने कार्यकाल के दौरान दूसरों से भी परेशानी हो सकती है।
जोगिंदर ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा, “गौतम गंभीर ही टीम का प्रबंधन करने वाले हैं, लेकिन मेरा मानना है कि गौतम गंभीर लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि गौतम गंभीर के अपने फैसले हैं। ऐसा हो सकता है कि किसी खिलाड़ी से उनकी असहमति हो। मैं विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूं। कई बार गौतम गंभीर के फैसले ऐसे होते हैं जो दूसरों को पसंद नहीं आते।"
आगे बोलते हुए जोगिंदर ने कहा, "गौतम गंभीर सीधे बोलते हैं। वो ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो किसी के पास जाएंगे। गौतम गंभीर चापलूसी करने वाले व्यक्ति नहीं हैं। हम ही हैं जो उन्हें श्रेय देते हैं। वो अपना काम करते हैं, ईमानदारी से करते हैं और बहुत ईमानदारी से करते हैं।"
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
गंभीर कितना लंबा टिकेंगे ये फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि उनके इस कार्यकाल में हमें कई तरह के फेरबदल और अलग रणनीतियां देखने को मिलेंगी।