'फेक न्यूज मत फैलाओ, तुम्हें शर्म आनी चाहिए' X यूजर की हरकत पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू
भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू वैसे तो अपनी कमेंट्री के चलते सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार वो सोशल मीडिया पर एक अलग वजह के चलते चर्चा में हैं। दरअसल, किसी यूजर ने सिद्धू के बयान को तोड़ मरोड़कर फेक न्यूज बनाकर एक्स पर एक पोस्ट डाला जिसमें उसने कहा कि अगर भारत 2027 वर्ल्ड कप जीतना चाहता है तो उसे गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को हटाना होगा।
ये पोस्ट जैसे ही सिद्धू के पास पहुंचा तो उन्होंने इस फेक न्यूज फैलाने वाले यूजर को सरेआम बेइज्जत कर दिया और बोला कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए। इस यूजर ने एक पोस्ट में दावा किया कि सिद्धू ने कहा था, “अगर भारत 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहता है, तो BCCI को जल्द से जल्द अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को हटाकर रोहित शर्मा को पूरे सम्मान के साथ फिर से कप्तानी सौंप देनी चाहिए।”
इस बयान को खारिज करते हुए, सिद्धू ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर इस गलत जानकारी की आलोचना की। उन्होंने लिखा, “मैंने ऐसा कभी नहीं कहा, नकली खबरें मत फैलाओ, मैंने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी। शर्म आनी चाहिए।”
इस विवाद के बढ़ते ही इस यूजर ने अपना पोस्ट डिलीट भी कर दिया। वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो इंडियन क्रिकेट टीम दिवाली के मौके पर दूसरा वनडे खेलने के लिए एडिलेड पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के एडिलेड पहुंचने पर फैंस ने ज़ोरदार सपोर्ट किया। इस दौरान कुछ फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली का गाने गाकर स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर जमा हुए थे। दोनों स्टार खिलाड़ियों की तारीफ़ में नारे टर्मिनल में गूंज रहे थे, जिससे ये एक जश्न का माहौल बन गया, जो विदेश में मौजूद इंडियन सपोर्टर्स के जोश को दिखा रहा था।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस सीरीज़ के लिए स्टैंड-इन कैप्टन शुभमन गिल की लीडरशिप वाली टीम पर 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद वापसी का दबाव है। मुश्किल नतीजे के बावजूद, एडिलेड में फैंस का मूड अच्छा बना रहा। पहले वनडे में इंटरनेशनल एक्शन में वापसी करने वाले रोहित और कोहली दोनों ने सपोर्टर्स से बातचीत करने के लिए समय निकाला, फोटो खिंचवाए और भीड़ की एनर्जी और हौसला बढ़ाया।