'राष्ट्रीय गौरव दांव पर है लड़कों', बांग्लादेश के हाथों मिली हार के बाद बोले सनथ जयसूर्या

Updated: Wed, May 26 2021 21:26 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश की टीम ने मंगलवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका को 103 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। ना केवल बांग्लादेश की टीम ने दूसरा वनडे मैच जीता बल्कि तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। बांग्लादेश इससे पहले श्रीलंका को किसी भी फॉर्मेंट में बाइलेटरल सीरीज में नहीं हरा पाया था। ऐसे में यह श्रीलंका के लिए शर्मनाक बात है।

श्रीलंका को मिली इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने रिएक्ट किया है। सनथ जयसूर्या बांग्लादेश के हाथों उनकी टीम को मिली इस हार के बाद काफी ज्यादा निराश हैं लेकिन इस निराशा में भी उन्होंने अपनी टीम को हौंसला बढ़ाने की कोशिश की है। 
 
सनथ जयसूर्या ने ट्वीट कर लिखा, 'एक पूर्व खिलाड़ी और कप्तान के रूप में मेरे लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहली सीरीज हारने की स्थिति में आना बहुत मुश्किल है। राष्ट्रीय गौरव दांव पर है, आखिरी तक लड़ते रहो लड़कों।' मालूम हो कि कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के एक साथ रिटायर होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहा है।

वहीं अगर बांग्लादेश टीम की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ मिली इन दो जीतों के बाद बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमो को पछाड़कर आईसीसी विश्व कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में टॉप पर छलांग लगा ली है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अब शुक्रवार को ढाका में अंतिम वनडे मैच खेला जाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें