CSK द्वारा रिलीज किए गए नारायण जगदीसन ने 5 मैच में ठोके 522 रन,कर ली विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Mon, Nov 21 2022 11:32 IST
Image Source: Twitter

दाएं हाथ के बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने शनिवार (19 नवंबर) को विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी कर ली। कोहली ने 2008-09 विजय हजारे ट्रॉफी में 102, 119*, 124 और 114 रनों की पारी खेली थी। उस सीजन में कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 

इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में चार शतक जड़ने का कारनामा किया है।जगदीसन विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वह पांच मैचों में 130.50 की औसत से 522 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 168 रन रहा है। 

लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ने के मामले में जगदीसन ने श्रीलंका के कुमार संगाकारा, साउथ अफ्रीका के अलविरो पीटरसन और पडिक्कल की बराबरी की है। 

जगदीसन ने शनिवार को हरियाणा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 123 गेंदों में 128 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और छह छक्के जड़े। उनकी इस पारी के दम पर तमिलनाडु ने हरियाणा को 151 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। 

लिस्ट ए में खेले गए 41 मैच में जगदीसन ने अब तक 44.55 की औसत से 1782 रन बनाए हैं,जिसमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन 8 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया, उनमें से जगदीसन एक हैं। उनके अलावा फ्रेंचाइजी ने केएम आसिफ, एमड मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, रॉबिन उथप्पा, हरि निशांत, भगत वर्मा और ड्वेन ब्रावो को रिलीज किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें