मेरा बच्चा कहता है जब विराट कोहली बल्लेबाजी पर आए तब मुझे उठा देना: माइकल वॉन

Updated: Tue, Dec 01 2020 11:02 IST
Michael Vaughan on Virat Kohli

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। भारत ही नहीं विश्वभर में उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है। कोहली भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर लेकर गए हैं ऐसे में बुजुर्ग हो या बच्चा हर कोई इस खिलाड़ी का फैन बनता जा रहा है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने युवाओं पर कोहली के प्रभाव के बारे में बात की है। 

माइकल वॉन ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, 'मेरा छोटा बच्चा एक छोटा खिलाड़ी है। वह हमेशा मुझसे कहता है, जब विराट बल्लेबाजी करने आए तो मुझे जगा देना। जैसे ही विराट आउट होते हैं, वह मैच छोड़कर कुछ और करने के लिए अंदर चला जाता है। बच्चों पर भी विराट का काफी शक्तिशाली प्रभाव पड़ा है।'

माइकल वॉन ने आगे कहा, 'जब आप ऐसे शॉट देखते हैं जो बिना किसी वास्तविक प्रयास के बल्ले के बीच से होते हुए जाते हैं या फिर ऐसा शॉट जिसे देखकर बिल्कुल नहीं लगता है कि इस स्ट्रोक को खेलने में कोई बहुत अधिक प्रयास किया गया हो तो आप विस्मय से भर जाते हैं। विराट एक एक विशेष खिलाड़ी है, वह प्रतिभा से भरे हुए हैं।'

बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। भारत को इस दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच खेलना है। भारत ने वनडे सीरीज के अपने पहले दो मुकाबलों को हारकर सीरीज गवां दी है। हालांकि दूसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ 89 रनों की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें