ग्राहम थोर्प की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इस कारण हुई थी दिग्गज क्रिकेटर की मौत

Updated: Tue, Aug 13 2024 20:48 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प की मौत किस वजह से हुई है इस बात का खुलासा हो गया है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को 4 अगस्त की सुबह इंग्लैंड के सरे में एशर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ने टक्कर मार दी थी जिस वजह से उनकी मौत हो गयी थी। इस खुलासे के कुछ दिन पहले थोर्प के परिवार का बयान आया था जिसमें पुष्टि की गई थी कि उनकी मृत्यु आत्महत्या से हुई है। थोर्प की मौत 4 अगस्त को हो गयी थी। थोर्पे अपने पीछे अपनी पत्नी अमांडा और अपनी दो बेटियों किटी, और एम्मा साथ ही अपनी पहली पत्नी निकी और दो बच्चों, हेनरी और अमेलिया को छोड़ गए हैं।

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस आगे आई और थोर्प की स्थिति के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा कि, "पटरियों पर किसी के हताहत होने की रिपोर्ट के बाद अधिकारियों को 4 अगस्त को सुबह 8:26 बजे एशर रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया। पैरामेडिक्स पहुंचे, लेकिन दुख की बात है कि उस व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। घटना को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है।"

थोर्प की पत्नी अमांडा ने द टाइम्स को बताया था कि, "वह हाल के दिनों में बहुत अस्वस्थ थे और उन्हें वास्तव में विश्वास था कि हम उनके बिना बेहतर होंगे और हम तबाह हो गए हैं कि उन्होंने ऐसा किया और अपनी जान ले ली। आशा की झलक और बूढ़े ग्राहम की झलक के बावजूद, वह डिप्रेशन और चिंता से पीड़ित रहे, जो कभी-कभी बहुत गंभीर हो जाते थे। हमने एक परिवार के रूप में उनका समर्थन किया और उन्होंने कई उपचारों की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से, उनमें से कोई भी वास्तव में काम नहीं कर रहा था।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

थोर्प के करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच की 179 पारियों मे44.66 की औसत से 6744 रन अपने नाम किये। इस फॉर्मेट में उन्होंने 16 शतक औऱ 39 अर्धशतक जड़े। टेस्ट करियर में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 200 रन रहा। इसके अलावा वनडे में 82 मैच की 77 पारियों में 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 21 अर्धशतक देखने को मिले है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें