टीम इंडिया का पूर्व गेंदबाज BBL में खेलते हुए आ सकता है नजर, IPL में RCB का रहा है हिस्सा
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) ने पुरुषों की बिग बैश लीग (BBL Draft) ड्राफ्ट के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। इसके अलावा महिला टूर्नामेंट के लिए 15 भारतीय खिलाड़ी ने रजिस्टर किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (17 जून) को इसकी जानकारी दी।
कौल ने भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह इकलौत पुरुष भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने गुरुवार (19 जून) को होने वाले बीबीएल ड्रॉफ्ट में अपना नाम दिया है।
कौल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 55 मैच खेले और लगभग 30 की औसत से 58 विकेट अपने खाते में डाले।
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दुनिया भर के 600 से अधिक खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने लीग के लिए खुद को रजिस्टर किया है। अगर एंडरसन को कोई टीम खरीद लेती है तो वह 43 साल की उम्र में लीग के इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे।
वुमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलती हैं औऱ इस साल ही भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली कनिका आहूजा भारत की उन 15 खिलाड़ी में शामिल हैं, जिन्होंने वुमेंस बिग बैश लीग के लिए अपना नाम दिया है। अन्य भारतीय महिलाओं में जेमिमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे, राधा यादव और यास्तिका भाटिया शामिल हैं, जो पहले वुमेंस बिग बैश लीग में खेल चुकी हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस लिस्ट में एस मेघना, अरुंधति रेड्डी, प्रतिका रावल, अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान निकी प्रसाद, उमा छेत्री, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा और कुछ अन्य शामिल हैं।