VIDEO: रोहित शर्मा ने खरीदी टेस्ला की नई इलेक्ट्रिक कार, फैंस ने सेल्फी के लिए घेरा

Updated: Wed, Oct 08 2025 15:17 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों एक खास वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो टेस्ला कार चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोहित काली टी-शर्ट और टोपी पहने हुए अपनी सीट बेल्ट बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। इस टेस्ला कार की एक और खास बात उसकी नंबर प्लेट है, जो रोहित शर्मा के बच्चों की जन्मतिथि से जुड़ी है।

उनकी बेटी समायरा का जन्म 30 दिसंबर को और बेटे अहान का जन्म 15 नवंबर को हुआ था। रोहित ने इन तारीखों के आधार पर कार की पर्सनलाइज्ड नंबर प्लेट बनवाई है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है। यही नंबर प्लेट रोहित की हाल ही में खरीदी गई लेम्बोर्गिनी उरुस SE कार पर भी देखी गई, जिसका रंग बेहद खास नारंगी (अरांशियो आर्गोस) है।

उनके पास पहले से ही बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़ और एक पुरानी नीली लेम्बोर्गिनी जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं। 7 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित CEAT क्रिकेट अवार्ड्स के दौरान रोहित शर्मा को क्रिकेट के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक विशेष स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस दौरान रोहित ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के निराशाजनक फाइनल से लेकर 2024 टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत तक के सफर पर अपने विचार भी साझा किए।

Also Read: LIVE Cricket Score

उन्होंने कहा, “मुझे इस टीम के साथ खेलना हमेशा अच्छा लगता था। ये एक लंबी मेहनत का नतीजा है। ये सिर्फ एक-दो साल की बात नहीं है, बल्कि कई सालों की निरंतर मेहनत है। टीम पहले कई बार ट्रॉफी के करीब पहुंचकर भी चूक गई थी, लेकिन उसके बाद सबने ठान लिया था कि अब कुछ नया और अलग करना होगा। टीम ने अनुशासन और सुधार की भावना को अपनाया, जिससे बदलाव आया। खिलाड़ियों ने खुद को चुनौती देना सीखा, किसी भी चीज़ को हल्के में नहीं लिया और यही सोच हमारी सफलता की वजह बनी।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें