रवि शास्त्री को 23 साल के इस गेंदबाज पर है पूरा भरोसा, विश्वकप टीम में हो सकती है एंट्री
2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारियों में जुटी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने में अभी दो महीने बाकी हैं। विश्व कप टीम के लिए ऑडिशन जारी है। वेस्टइंडीज टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद विश्वकप के लिए अपनी टीम तैयार करने को भारत के पास अब एशिया कप और दो घरेलू सीरीज बची हैं। खेल के दिग्गजों और विशेषज्ञों ने टीम को कैसा दिखना चाहिए इसपर अपनी राय देना शुरू कर दी है।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय दी है कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण कैसा दिखना चाहिए, 'मैं बहुत करीब से सोचता हूं। भारत को विविधता की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया में, बाएं हाथ के गेंदबाज आमतौर पर अच्छा करते हैं। उछाल और एंगल जो वह बनाते हैं उससे उन्हें काफी मदद मिलती है।'
रवि शास्त्री ने आगे 23 साल के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बारे में बोलते हुए कहा, 'जब आप भारतीय गेंदबाजी लाइनअप को देखेंगे तो वो शानदार है। इसमें भुवी, जसप्रीत, शमी होना चाहिए और फिर यदि आप उसे मिक्स में डालते हैं तो उसे किसी मैच में मौका दे सकते हैं।'
यह भी पढ़ें: 'मेरा नाम सौरव गांगुली है भूले तो नहीं', वो एड जो दादा को ब्लैकमेल करके शूट किया गया
रवि शास्त्री ने कहा, 'मैं तो लुंगा उसे। मैं वैरायटी के लिए अर्शदीप सिंह को लुंगा और जिसको बैठना होगा बाहर वो बैठा सकता है। अगर वहां चार तेज गेंदबाज चुने जाते हैं तो मैं तीन दाएं हाथ और एक बाएं हाथ के गेंदबाज के साथ जाऊंगा। एक हरफनमौला खिलाड़ी चुनूंगा जो हार्दिक पांड्या हैं। जसप्रीत और भुवी निश्चित हैं मुझे लगता है कि शमी भी टीम का हिस्सा होंगे।'