IPL 2020: मैं शेन वॉटसन को कभी भी टीम से नहीं करूंगा ड्रॉप: गौतम गंभीर

Updated: Wed, Oct 07 2020 12:56 IST
Gautam Gambhir and Shane Watson

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 10 विकेट से हराकर आईपीएल सीजन 13 में धमाकेदार वापसी की थी। इस जीत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लगातार मिल रही हार के चलते सीएसके के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वॉटसन का बचाव किया था।

एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने कहा था कि, 'मैं शेन वॉटसन को कभी भी टीम से ड्रॉप नहीं करूंगा। सीएसके की टीम का पूरा बल्लेबाजी क्रम बहुत ही थका हुआ लग रहा है। केदार जाधव फीके लग रहे हैं। अंबाती रायडू भी रंग में नहीं दिख रहे हैं। मुझे पता है कि शेन वॉटसन सर्वश्रेष्ठ फॉर्म मे नहीं हैं। लेकिन फिर भी मैं शेन वॉटसन को आगे के 4-5 मैचों के लिए मौका दूंगा।'

गौतम गंभीर का यह बयान उस वक्त सही साबित हुआ जब सीएसके के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दमदार वापसी करते हुए 53 गेंदो में 83 रन जड़ दिए थे। वॉटसन ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। वॉटसन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया था।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मुकाबला 7 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। अंक तालिका की बात करें तो 5 मैचों में 2 जीत के साथ सीएसके की टीम छठवें स्थान पर है वहीं मुंबई की टीम 6 मैचों में से 4 जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें