गौतम गंभीर ने दी स्टीव स्मिथ को सलाह, कहा-'खुदको टीम से ड्रॉप करें और इस खिलाड़ी को दें मौका'
भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए हैं। गौतम गंभीर का मानना है कि स्टीव स्मिथ इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं। गंभीर के अनुसार अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम स्मिथ को ड्रॉप कर दे तो उन्हें ओशेन थॉमस को टीम में चुनने का मौका मिल जाएगा जो गेंदबाजी आक्रमण में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के साथ घातक साबित हो सकते हैं।
गौतम गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ की फॉर्म राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ा मुद्दा हो। ईमानदारी से कहूं तो मै पहले दिन से ही इस बात को कह रहा हूं। स्मिथ को खुदको टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए और राजस्थान की टीम को ओशेन थॉमस या फिर अन्य किसी विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहिए।'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, ' स्मिथ की जगह जो भी कप्तान होगा वह आर्चर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकता है। मुझे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह मैच याद आता है जिसमें आर्चर ने 10 रन देकर 2 विकेट लिया था। उस मैच में जोफ्रा आर्चर ने शुरुआत में 2 विकेट लिए थे। अगर उस मैच में राजस्थान टीम के पास जोफ्रा के अलावा अन्य कोई विदेशी गेंदबाज होता तो फिर वह आर्चर से तीसरा ओवर डलवा सकते थे।'
गंभीर ने कहा, 'राजस्थान टीम को यह बात अच्छे से पता है की उनकी गेंदबाजी में गहराई नहीं है इसलिए उन्हें आर्चर को अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए बचा कर रखना होता है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 12 मैचों में अब तक 276 रन ही बनाए हैं। राजस्थान टीम के 12 मैचों में 10 अंक हैं। राजस्थान टीम का अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है।