भारत के इस पूर्व बल्लेबाज़ ने चुनी 2025 की बेस्ट टेस्ट XI, ऋषभ पंत नहीं, ऑस्ट्रेलिया के इस विकेटकीपर को मिली जगह
साल 2025 का टेस्ट सीज़न खत्म होने को है और इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने साल की अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन का चयन किया है। इस टीम में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को जगह मिली है। चयन में कई बड़े नाम शामिल हैं, तो कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले। खास बात यह रही कि शानदार आंकड़ों के बावजूद ऋषभ पंत को इस टीम में जगह नहीं दी गई।
2025 का कैलेंडर ईयर टेस्ट क्रिकेट के लिहाज़ से काफी रोमांचक रहा और कई खिलाड़ियों ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन का चयन किया है, जिसमें कुल पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।
विकेटकीपर के तौर पर मुकुंद ने भारत के ऋषभ पंत की बजाय ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को चुना। पंत ने साल 2025 में 13 पारियों में 48.38 की औसत से 629 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिल सकी।
ओपनिंग जोड़ी के रूप में केएल राहुल और इंग्लैंड के बेन डकेट को चुना गया है। राहुल ने पूरे साल भारत के लिए लगातार रन बनाए, जबकि डकेट ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई।
टीम की कप्तानी साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है, जिन्होंने 2025 में अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाया। इसी के साथ अभिनव मुकुंद ने स्पिन गेंदबाज के रूप में साउथ अफ्रीका टीम के ही एक और खिलाड़ी साइमन हार्मर को भी अपनी टीम में जगह दी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल को भी इस टीम में शामिल किया गया है, जो फिल्हाल साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
गेंदबाज़ी विभाग में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जगह मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क भी इस टीम का हिस्सा हैं। ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को चुना गया है, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार योगदान दिया।
अभिनव मुकुंद की बेस्ट टेस्ट XI (2025)
Also Read: LIVE Cricket Score
केएल राहुल, बेन डकेट, टेम्बा बावुमा (कप्तान), जो रूट, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।