'MI VS KRK कौन जीतेगा मुकाबला?', पाकिस्तान क्रिकेट एक्सपर्ट ने पूछा सवाल; आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की टीम ने लाहौर कलंदर्स को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार पीएसएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है। मशहूर खेल पत्रकार और पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट मजहर अरशद ने ट्वीट कर पीएसल और आईपीएल से जुड़ा एक सवाल पूछा जिसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रिएक्ट किया है।
मजहर अरशद ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर कराची किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच तीन मैचों की द्विपक्षीय टी 20 श्रृंखला होती है, तो कौन जीतेगा?' इस सवाल पर आकाश चोपड़ा ने काफी फनी रिएक्शन दिया है। आकाश चोपड़ा ने लिखा, 'क्या यह एक सवाल भी है, मजहर?' बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्सी की टीम को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता है।
वहीं अगर मुंबई इंडियंस की टीम और कराची किंग्स टीम की तुलना की जाए तो मुंबई की टीम कराची की टीम से कहीं आगे नजर आती है। इससे पहले आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की टीम की तारीफ करते हुए कहा था कि अगर मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के बीच टी20 सीरीज हो तो भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है।
आकाश चोपड़ा ने कहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम में काफी गहराई है जिसके चलते विरोधी टीम उसके सामने कहीं पर भी टिकती हुई नजर नहीं आती है। बल्लेबाजी में जहां उनके पास हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और कायरन पोलार्ड जैसे दिग्गज हैं वहीं उनकी गेंदबाजी भी काफी मजबूत नजर आती है।