अजित अगरकर ने जीता वर्ल्ड कॉर्पोरेट गोल्फ चैलेंज

Updated: Wed, May 18 2016 18:30 IST

18 मई, बेंगलुरु (CRICKETNMORE): बेंगलुरु में आयोजित हुए वर्ल्ड कॉर्पोरेट गोल्फ चैलेंज में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर औऱ उनके साथी शब्बीर रावजी ने इतिहास लिखते हुए वर्ल्ड कॉर्पोरेट गोल्फ चैलेंज का फाइनल जीत लिया है। 

अगरकर और रावजी ने कुल 62 पॉइंट्स आपस में बटोरे। इसके अलावा मनोहर रेड्डी और शिवा रेड्डी की टीम दूसरे नंबर पर रही।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में दिल्ली , मुंबई और बेंगलुरु की टीम के साथ क्वालीफायर्स में 300 टीमों के 600 से अधिक कारपोरेट अधिकारियों ने भाग लिया था और इस टूर्नामेंट के फाइनल में कुल 12 टीमें खेली थी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें