रोहित शर्मा की स्थिति को बहुत आसानी से संभाला जा सकता था, नहीं करना था इतने लोगों को शामिल: गौतम गंभीर

Updated: Tue, Dec 01 2020 12:58 IST
Gautam Gambhir on rohit sharma

Australia vs India: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर हाल ही में काफी विवाद हुआ था। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस पूरे मुद्दे पर बयान दिया है। गंभीर का मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रोहित शर्मा की चोट के मुद्दे को बेहतर तरीके से संभालना चाहिए था। गौतम गंभीर ने कहा है कि इस मुद्दे पर उन्हें बहुत सारे लोगों को शामिल करने की आवश्यकता नहीं थी। 

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर गौतम गंभीर ने कहा, 'रोहित शर्मा की स्थिति को बहुत आसानी से संभाला जा सकता था। बहुत से लोगों को इसमें शामिल करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। केवल हेड फिजियो, हेड कोच और चयनकर्ताओं के हेड को ही इस पूरे मामले में शामिल होना था। अगर इन 3 के साथ स्पष्ट संचार होता, तो यह पर्याप्त होता।'

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं कि विराट कोहली को रवि शास्त्री के माध्यम से रोहित शर्मा के बारे में हर कदम पर अपडेट होना चाहिए था।' बता दें कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी।

हैमस्ट्रिंग के चलते रोहित शर्मा आईपीएल सीजन 13 के कुछ मैचों को नहीं खेल पाए थे। हालांकि प्लेऑफ के दौरान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हालांकि टेस्ट सीरीज में शायद वह पहले दो टेस्ट मैचों के बाद अंतिम दो टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें