पानी-पानी हुई दिल्ली तो CM केजरीवाल पर भड़के गौतम गंभीर

Updated: Wed, Sep 01 2021 14:42 IST
Gautam Gambhir (image source: google)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दिल्ली में मॉनसून की बारिश के बाद सड़कों पर जाम और जलभराव के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। गंभीर ने बिना नाम लिए #गोवा लिखकर केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, 'नादान परिंदे घर आजा!'

ऐसा पहली बार नहीं है कि गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी कई बार गंभीर दिल्ली के सीएम पर तीखे हमले कर चुके हैं। गौतम गंभीर का मानना है कि दिल्ली के सीएम जनता से किए अपने वायदों को पूरा नहीं कर रहे हैं और दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं।

मालूम हो कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय गोवा में मौजूद हैं। अरविंद केजरीवाल ने गोवा की जनता से भी 4 बड़े वायदे किए हैं। केजरीवाल के वायदों में उनका सबसे प्रमुख वायदा है 300 यूनिट फ्री बिजली। अब यह तो आने वाला वक्त बताएगा कि केजरीवाल अपने द्वारा किए गए वादों को पूरा करते हैं या नहीं।

फिलहाल गौतम गंभीर का दिल्ली के सीएम पर लगातार तंज जारी है। गौतम गंभीर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। इस ट्वीट पर 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं वहीं 3000 से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। गंभीर के इस ट्वीट पर फैंस कमेंट करके रिएक्शन भी दे रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें