SRH vs RCB: अगर टीम में नंबर 5 पर ऑलराउंडर आ रहा है तो इसका मतलब बल्लेबाजी हल्की है: इरफान पठान
SRH vs RCB: आईपीएल सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने आरसीबी की बल्लेबाजी को लेकर कई सवाल उठाए हैं। इरफान पठान ने कहा, 'आपके सामने बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए। मेरे हिसाब से उन्हें ओपनिंग नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि जिस टीम के साथ आरसीबी खेल रही है, उसके पास केवल चार प्योर बल्लेबाज हैं और नंबर 5 पर उनकी टीम में ऑलराउंडर आता है।'
इरफान पठान ने आगे कहा, 'अगर किसी भी टीम के पास नंबर 5 पर ऑलराउंडर है, तो इसका मतलब है कि वह बल्लेबाजी में थोड़े हल्के हैं, और ऐसे में केवल गलती ही होगी। एबी डी विलियर्स और विराट कोहली ने बीच के ओवरों में टिककर खेलने की कोशिश की वह अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेने की कोशिश करते हुए नजर आए।'
पठान ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेलने की जरूरत है। विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है जो उनके टीम की बल्लेबाजी को थोड़ी स्थिरता दे। उनके पास ऐसा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है। गुरकीरत मान ने कुछ पारियां खेली हैं जहां आप उन पर कुछ भरोसा दिखा सकते हैं, लेकिन क्या वह बड़े शॉट्स आसानी से खेल सकते हैं? अगर वह ऐसा कर सकता है, तो उन्हें टीम में खिलाएं।'
मोइन अली हैं अच्छे विकल्प: इरफान पठान ने कहा आरसीबी के पास मोइन अली सबसे अच्छा दांव है क्योंकि पिछली बार उन्होंने बल्लेबाजी काफी अच्छी की थी। वह बड़े शॉट खेल सकते हैं और खेल का मैनेज भी कर सकते हैं। वह स्पिन के साथ-साथ तेज गति की गेंदो को भी खेल सकते हैं। अगर आरसीबी की टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिलता है, तो उनकी टीम ज्यादा कंपलिट दिखाई देगी।