Praveen Kumar Accident: कार से टकराई कैंटर, ऋषभ पंत के बाद अब प्रवीण कुमार का हुआ कार एक्सीडेंट
Praveen Kumar Car Accident: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ प्रवीण कुमार बीते मंगलवार को एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हुए, हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान उन्हें गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गए। प्रवीण के साथ यह दुर्घटना मेरठ सिटी में घटी। वह अपने बेटे के साथ अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार में मेरठ से पांडव नगर की तरफ जा रहे थे, इसकी बीच एक कैंटर ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रवीण कुमार के साथ यह पूरी घटना 4 जुलाई को घटी। देर रात करीब 10 बजे उनकी गाड़ी मेरठ के कमिश्वर आवास के पास पहुंची थी इसी समय एक तेजी से भागता कैंटर ट्रक उनकी गाड़ी से आ भिड़ा। कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर के बाद पूर्व खिलाड़ी की कार का बुरा हाल हो गया। हालांकि राहत की बात यह है कि प्रवीण कुमार और उनके बेटे को गंभीर चोट नहीं लगी है।
बता दें कि इस हादसे के बाद सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ने तुरंत एक्शन लेते हुए कैंटर ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया है। गौरतलब है कि प्रवीण कुमार की ही तरह पिछले साल दिसंबर के महीने में भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी कार दुर्घटना का शिकार हुए थे, पंत को गंभीर चोट आई थी जिसके बाद से वह अब तक दोबारा फिट होकर मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं।
Also Read: Live Scorecard
बात करें अगर प्रवीण कुमार के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27 विकेट, वनडे क्रिकेट में 77 विकेट और टी20 क्रिकेट में 8 विकेट झटके।