VIDEO: स्टुअर्ट ब्रॉड से नहीं शेर से था युवराज सिंह का मुकाबला, जानें किसने मारी बाजी
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को क्रिकेट के मैदान पर सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। युवराज सिंह बड़े-बड़े छक्के आसानी से लगाते थे जो उनकी क्षमता और उनके बाजूओं की ताकत को बयां करता है। हालांकि, युवी पाजी की शक्तियां एक शेर के खिलाफ रस्साकशी प्रतियोगिता में थोड़ी कम पड़ गई।
युवराज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्हें दुबई के फेम पार्क में जानवरों के साथ अपने डर पर जीत पाते हुए देखा जा सकता है। वहीं युवराज सिंह एक शेर के साथ रस्साकशी खेलते हुए भी नजर आए। युवराज और उनके कुछ दोस्त रस्सी के एक छोर पर थे, वहीं दूसरी तरफ शेर अकेला था।
युवराज और उनकी टीम ने शेर को हराने के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन आखिरकार उनके हाथ हार लगी। युवराज सिंह ने इस हार के बाद कहा, 'आप शेर को नहीं हरा सकते खासतौर से लाइगर को।' युवराज ने वीडियो शेयर करने के साथ ही उसके कैप्शन में लिखा, 'टाइगर बनाम लाइगर। निश्चित रूप से हम रिजल्ट जानते हैं। जंगल की वास्तविक प्रकृति के साथ बातचीत करते हुए, मेरे डर पर काबू पाने का एक प्यारा अनुभव।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
युवराज, जिन्होंने जून 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया, सोशल मीडिया पर अब कुछ ना कुछ पोस्ट करके फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। युवराज सिंह को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है। टी-20 विश्वकप 2007 में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे।