'आंद्रे रसेल को होगा पछतावा', केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने बताया रसेल के मन का हाल

Updated: Thu, Apr 22 2021 13:33 IST
Image Source: Twitter

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले को सीएसके ने जीता था। इस मैच में केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। रसेल आउट होने के बाद काफी निराश थे और अब इसपर केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने रिएक्ट किया है।

गौतम गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि गेंदबाज ने रसेल को झांसा दिया था। यह बहुत अच्छी सोच है क्योंकि पूरे मैदान को इस तरह से सेट किया गया था जैसे कि वह स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने जा रहे हों और रसेल शायद उसी के लिए तैयार भी थे क्योंकि शार्दुल ठाकुर भी फुल-लेंथ बॉल ही फेंक रहे थे।'

गौतम गंभीर ने आगे कहा, ' रसेल तैयार थे इसलिए सैम कुरेन ने उनके लेग स्टंप पर हमला किया और यहा थोड़ा अजीब था और रसेल ने गेंद को छोड़ दिया क्योंकि वह इसके लिए तैयार नहीं थे। मुझे पूरा यकीन है ड्रेसिंग रूम में वापस जाते वक्त रसेल सोच रहे होंगे कि उन्होंने अपना शतक बनाने का और खेल को 16 वें या 17 वें में खत्म करने का सुनहरा मौका गंवा दिया।'

गंभीर ने कहा, 'आपको अक्सर ऐसे अवसर नहीं मिलते हैं क्योंकि आप वानखेड़े के मैदान पर वास्तव में ज्यादा नहीं खेलते हैं। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे यकीन है कि उसे पछतावा हो रहा होगा। अगर उन्होंने उस गेंद का बचाव किया होता, तो शायद केकेआर उस मैच को जीत लेता।' बता दें कि रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की पारी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें