एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए संदीप लामिछाने , 17 साल की लड़की से रेप के आरोप के बाद से थे फरार

Updated: Thu, Oct 06 2022 13:10 IST
Cricket Image for Former Nepali National Team Captain Sandeep Lamichhane Arrested (Sandeep Lamichhane arrested)

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को नेपाल पुलिस ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। संदीप लामिछाने पर 17 साल की नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया जिसके चलते ये एक्शन लिया गया। संदीप लामिछाने पर नाबालिग के साथ बलात्कार का केस दर्ज है और फिलहाल वो पुलिस की हिरासत में भेज दिए गए हैं।

नेपाल पुलिस ने मांगी थी इंटरपोल की मदद: संदीप लामिछाने पर जब ये आरोप लगा उस वक्त वो नेपाल नहीं थे और फिर नेपाल लौटे ही नहीं। जिसके बाद संदीप लामिछाने के खिलाफ 8 सितंबर को नेपाल पुलिस ने अरेस्ट वॉरेंट जारी किया था। संदीप लामिछाने को फरार मान लिया गया था और उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी जिसके बाद नेपाल पुलिस ने संदीप को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद मांगी थी।

संदीप लामिछाने ने सरेंडर करने का किया था ऐलान: मामला बढ़ता देखकर संदीप लामिछाने ने 6 अक्टूबर को फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी कि वो नेपाल वापस लौट रहे हैं। संदीप लामिछाने ने अपने पोस्ट के माध्यम से ये भी बताया कि उन्होंने सरेंडर करने के बारे में नेपाल पुलिस को लिखित रूप में सूचित कर दिया है।

जांच में पूरा सहयोग देने का किया वादा: संदीप लामिछाने ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशल एयर पोर्ट पर सुबह 10:00 बजे लैंड करूंगा। मैंने इस बारे में पहले ही पुलिस को लिखित रूप में जानकारी दे दी है. मैंने सुरक्षा के लिहाज से पुलिस से मेरे वकील की मौजूदगी के लिए अनुरोध किया है। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा। न्याय की जीत होगी।'

यह भी पढ़ें: संदीप लामिछाने फंसे, 17 साल की नाबालिग लड़की से होटल के कमरे में हुआ दुष्कर्म

आईपीएल खेल चुके हैं संदीप लामिछाने: आईपीएल खेलने वाले संदीप पहले नेपाली क्रिकेटर हैं। साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। संदीप लामिछाने ने 9 आईपीएल मैचों में 13 विकेट झटके हैं। इसके अलावा संदीप ने नेपाल की ओर से 30 वनडे और 40 T20I मैच खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें