न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान क्रिस क्रेन्स की हालत नाजुक, लाइफ सपोर्ट पर

Updated: Tue, Aug 10 2021 14:51 IST
Image Source: Youtube

Chris Cairns Admitted in Hospital: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की हालत बेहद नाजुक है। 51 साल के क्रिस क्रेन्स के शरीर में मुख्य धमनी की अंदरूनी परत फट गई है। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में लाइफ सपोर्ट पर जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। क्रेन्स को इमरजेंसी के हालात में बीते सप्ताह ही कैनबरा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी हालत इस वक्त बेहद नाजुक है। अस्पताल में उनके कई ऑपरेशन भी किए गए हैं लेकिन अभी तक उन पर इलाज का कोई असर नहीं दिख रहा है। न्यूजीलैंड हैराल्ड अखबार के मुताबिक क्रिस क्रेन्स की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें जल्द ही सिडनी में विशेषज्ञ अस्पताल में भर्ती करवाया जा सकता है।

क्रिस क्रेन्स बीते काफी समय से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कैनबरा में ही रह रहे हैं। क्रिस क्रेन्स स्मार्टस्पोर्ट्स नाम की एक कंपनी में चीफ ऐग्जिक्यूटिव के पद काम करते थे। इसके साथ ही उनपर मैच फिक्सिंग से आरोप भी लगे थे हालांकि, बाद में कोर्ट द्वारा इन्हें इस मामले में राहत मिल गई थी।

क्रिस क्रेन्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट मैच, 215 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं। 62 टेस्ट मैच में क्रिस क्रेन्स ने 218 विकेट लेने के साथ ही 3320 रन बनाए इसके अलावा 215 वनडे मैच में क्रिस क्रेन्स ने 201 विकेट लेने के साथ ही 4 शतक के दम पर 4950 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें