न्यूजीलैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर पैट्रिक का निधन

Updated: Mon, Jun 08 2015 08:10 IST

वेलिंग्टन, 8 जून (आईएएनएस) न्यूजीलैंड के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज पीटर पैट्रिक का निधन हो गया। वह 72 साल के थे। पैट्रिक को टेस्ट पदार्पण के अवसर पर हैट्रिक लेने के लिए याद किया जाता है। अब तक तीन गेंदबाजों ने पदार्पण टेस्ट में हैट्रिक लिया है। पैट्रिक के अलावा मौरिम एलम और डेमियन फ्लेमिंग ने यह कारनामा किया है।

पैट्रिक ने 1976 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते हुए लगातार गेंदों पर तीन विकेट लिए थे। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दो गेंदबाजों में से एक हैं। उनके अलावा जेम्स फ्रेंकलिन ने यह कारनामा किया है।

पैट्रिक ने 34 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने के बाद न्यूजीलैंड के लिए कुल छह टेस्ट खेले और 16 विकेट लिए। 25 फरवरी 1977 को ऑकलैंड में पैट्रिक ने अंतिम टेस्ट खेला था।

ओटागो में 25 सितम्बर 1942 को जन्मे पैट्रिक ने अपनी यागदार पारी में जावेद मियांदाद, वसीम राजा और इंतिखाब आलम के विकेट लिए थे। पैट्रिक ने अपने अंतिम टेस्ट में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की। उन्हें 1978 के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें